IPL 2020: MS Dhoni Should bat at No 3 for CSK this time says Gautam Gambhir | Oneindia Sports

2020-09-01 238

Former India batsman Gautam Gambhir feels the 2020 edition of the IPL will be a wonderful opportunity for MS Dhoni to bat up the order, most likely at No. 3. The Chennai Super Kings batsman has mostly batted either at No. 5 or 6 for the most part of his India and CSK career. However, each time Dhoni has batted higher, he has succeeded more often than not and Gambhir feels the time is right for the franchise to try and bat Dhoni higher.

यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से ठीक चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने नाम वापस ले लिया। टूर्नामेंट से हटने के बाद काफी बातें सामने आई और कई दिग्गजों ने इसके बारे में अपनी राय दी। पूर्व भारतीय ओपनर और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ खेल चुके गौतम गंभीर ने भी टूर्नामेंट से पहले अपना राय दी है, गंभीर का मानना है कि अब जबकि रैना ने इस बार होने वाले टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है और भारत लौट चुके हैं तो धौनी पर जिम्मेदारी बढ़ गई है।

#IPL2020 #MSDhoni #GautamGambhir